Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|

यदि आप भी टाटा मोटर्स में निवेश को लेकर असमंजस में है तो यह ब्लॉग आपके सभी प्रश्नों के जवाब देने वाला है इस ब्लॉग में आप टाटा मोटर से जुड़े प्रत्येक प्रश्न का जवाब जान लेंगे इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|

Table of Contents

टाटा मोटर्स क्या काम करती है

टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस टारगेट, उसके फ्यूचर प्लांस, और ग्रोथ अपॉर्चुनिटी के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर टाटा मोटर्स काम क्या करती है ?

तो मैं आपको बता दूं कि टाटा मोटर्स भारत ही नहीं बल्कि विश्व में एक लीडिंग वाहन निर्माता कंपनी है जो छोटे से छोटी कार से लेकर एक बड़ी से बड़ी महंगी कार तक का निर्माण करती है|

इसके टॉप ब्रांड में आपको मिडिल क्लास लोगों के लिए बनाई गई टाटा टियागो से लेकर डिफेंडर और रेंज रोवर जैसी रॉयल्स कारें देखने को मिलती है|

पैसेंजर व्हीकल के अलावा टाटा मोटर्स ट्रक,Van,लग्जरी कार,स्पोर्ट्स कार और बसें इत्यादि का निर्माण करती है|

कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इस कंपनी को पहले TELCO यानी कि टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी के नाम से जाना जाता था|

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2040 तक

YEARLOW TARGETHIGH TARGETPROBABILITY
2023400.2949.3650
2024100011001080
2025105012201200
2026120014001300
2027130015501450
2028150018001650
2029180022002100
2030200023002200
2035350040003650
20407000100008500
Tata motors share price target

आप पढ़ रहे हैं एक दिलचस्प ब्लॉग Tata Motors Share Price Target 2025|

Fundamentals Of Tata Motors

Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|
Fundamentals Of Tata Motors

यदि टाटा मोटर्स के फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत दिखाई देती है|

कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख 11,900 करोड रुपए के आसपास है जो इसे लार्ज कैप कंपनियों की श्रेणी में रखता है|

वही कंपनी के डिविडेंड की बात करें तो पिछले साल कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.36 प्रतिशत का था|

हालांकि कंपनी के ऊपर 36000 करोड रुपए से अधिक का कर्जा है लेकिन इसी इसकी डेट टू इक्विटी रेशो 1 से कम है इसलिए यह कोई चिंता का विषय नहीं है|

वही कंपनी में 46% की अच्छी खासी प्रमोटर होल्डिंग से और कंपनी ने पिछले 1 साल में 111% का अच्छा रिटर्न बना कर दिया है|

यदि आप लंबे समय के निवेशक हैं और टाटा मोटर्स कंपनी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह कंपनी लंबे समय के लिए आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल साबित हो सकती है|

क्योंकि आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भी काम करने वाली है और यह सेक्टर आने वाले समय में सरकार के सहयोग से काफी ऊपर बढ़ने वाला है|

टाटा मोटर्स का CEO और मैनेजमेंट स्टाफ

टाटा मोटर्स भारत की उन कंपनियों में से है जिनका मैनेजमेंट स्टाफ काफी कुशल और काफी अनुभवी हैं जिन्हें कई वर्षों का अनुभव है|

और जो पिछले कई सालों से टाटा ग्रुप को काफी अच्छी तरह से संचालित कर रहे हैं और हर हर एक दिन नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं|

यहां पर मैं आपको एक दिलचस्प तथ्य बता दूँ टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा ने आज तक 103 बिलियन डॉलर से अधिक का दान कर दिया है|

वहीं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति यानी कि मुकेश अंबानी की नेटबर्थ भी 100 बिलियन से कम है|
और यदि रतन टाटा इतना दान ना करते तो आज वह विश्व के टॉप टेन सबसे अमीर लोगों में से एक होते|

टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट स्टाफ में काफी कुशल और अनुभवी लोग हैं जिनमें से प्रमुख निम्नलिखित है :-

  • Girish Wagh – Executive Director
  • N.Chandrasekaran – Chairman
  • O.P Bhatt – Non Executive Director
  • PB Balaji – CFO
  • Usha Sangwan – Non Executive Director
  • Vedika Bhandarkar- Non Ex. Director
  • Hanne Sorensen- Non Ex. Director

क्या टाटा मोटर्स लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

टाटा मोटर्स का नाम कौन नहीं जानता है टाटा मोटर्स की गाड़ियां भारत ही नहीं बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है और यह काफी ज्यादा मजबूत कार का निर्माण करते हैं|

टाटा मोटर्स कंपनी फंडामेंटली तौर पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है|
वहीं पर कंपनी लगातार डिविडेंड प्रदान करती है इसके अलावा कंपनी में हालांकि कर्ज तो है लेकिन इस कर्ज को कंपनी लगातार कम कर रही है|

वही कंपनी ने पिछले 1 साल में और पिछले 6 महीने में मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिए हैं|
और कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी बनने जा रही है|

भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को काफी ज्यादा प्रोत्साहन दे रहा है जिसका फायदा इस कंपनी को अवश्य होगा|

इसीलिए यदि आप लंबे समय के निवेश के लिए एक बेहतर कंपनी की तलाश कर रहे हैं तो मेरा मानना है कि टाटा मोटर्स कंपनी अगले 10 सालों के लिए आपके लिए एक सुरक्षित और काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल कंपनी साबित हो सकती है|

हालांकि किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपनी तरफ से एनालिसिस और किसी विशेषज्ञ की राय जरुर ले ले|

Tata Motors Share Price Target 2025| से 2030 तक सिर्फ एक ही है कि शेयर प्राइस को हर साल एक अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ाना|

क्या टाटा मोटर्स का शेयर खरीदना सुरक्षित है?

Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|

जी हां टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर्स को खरीदना सुरक्षित फैसला हो सकता है|
कंपनी फंडामेंटली तौर पर काफी मजबूत है और पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रही है|

वहीं कंपनी लगातार अपने निवेश पर डिविडेंड देती है और कंपनी का रिटर्न on इक्विटी रेशो भी अच्छा है|

हालांकि यदि आप कंपनी के डेट को लेकर चिंता में है तो इसका डेट हालांकि 18,000 करोड़ का अवश्य है लेकिन इसकी डेट टू इक्विटी रेशो एक से कम है|

और शेयर बाजार में एक से कम की डेट टू इक्विटी रेशो को काफी अच्छा माना जाता है यानी की डेट की वजह से कंपनी के डूबने के चांसेस ना के बराबर है|

इसीलिए यदि आप टाटा मोटर्स कंपनी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप बिना किसी झिझक के इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं|
क्योंकि यह कंपनी आने वाले समय में काफी ज्यादा प्रॉफिट देने वाली है|

क्या टाटा मोटर्स ओवरवैल्यूड है?

जी हां|

टाटा मोटर्स कंपनी वर्तमान में 3% ओवरवैल्यूड है|

हालांकि 3% की ओवर वैल्यूएशन शेयर मार्केट में ज्यादा महत्व नहीं रखती है यानी कि इस समय आप टाटा मोटर्स के शेयर को खरीद सकते हैं जो कि आपको एक अच्छी खासी वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं|

यदि टाटा मोटर्स की इंट्रिसिक वैल्यू पर नजर डालें तो कंपनी की इंट्रिसिक वैल्यू के हिसाब से इस समय कंपनी का शेयर प्राइस 890 रुपए पर ट्रेड कर रहा होना चाहिए था |

लेकिन वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस 940 रुपए ट्रेड कर रहा है इस हिसाब से कंपनी इस समय 3% से ओवरवैल्यूड है|

क्या टाटा मोटर्स मल्टीबैगर हो सकती है?

Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|

जी हां,
टाटा मोटर्स बिना किसी संदेह के साथ एक मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है|

क्योंकि टाटा मोटर्स कंपनी भारत में एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है और यह कंपनी लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट पर काम कर रही है|

कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भी लीडिंग कंपनी बनने वाली है जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर अभी से दिखाई देने लगा है|

टाटा मोटर्स कंपनी ने पिछले 1 साल में 111% का और पिछले 6 महीने में 39% का रिटर्न दे दिया है|

और मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर बहुत जल्द ₹1000 के आंकड़े को पार करने वाला है|

जिस हिसाब से टाटा मोटर्स कंपनी व्हीकल सेक्टर में एक विश्वसनीय कंपनी बनती जा रही है और कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भी काम कर रही है तो यह पूरी संभावना है कि यह कंपनी भविष्य में multibagger रिटर्न देगी|

सरकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण और टाटा मोटर्स कंपनी की मैनेजमेंट की कुशलता के दम पर यह कंपनी आने वाले समय में अवश्य ही multibagger रिटर्न देने वाली है

इसीलिए यदि आप लंबे समय के निवेश की योजना बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स कंपनी में एक बार निवेश करने की आवश्यक सोच सकते हैं|

कंपनी का प्राइस टू अर्निंग रेशो 36 का और प्राइस टू बुक वैल्यू रेशो 11 का है जो इसे थोड़ा सा ओवरवैल्यूड बनाता है|

Tata Motors Share Price Target 2025| जानने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कंपनी का सम्पूर्ण एनालिसिस कर लिया है|

क्या टाटा मोटर्स लार्ज कैप स्टॉक है?

जी हां टाटा मोटर्स कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी है|
टाटा मोटर्स कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख 11,970 करोड रुपए के आसपास है|

और शेयर मार्केट में जिस भी कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड रुपए से अधिक का होता है उसे लार्ज कैप कंपनियों की श्रेणी में रखा जाता है इस हिसाब से टाटा मोटर्स कंपनी एक बड़ी लार्ज कैप कंपनी है|

और मैं आपको लार्ज कैप कंपनी की एक खासियत बता दूं कि लार्ज कैप कंपनियों में आपके पैसे के डूबने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं|

हालांकि शेयर मार्केट में माना जाता है कि लार्ज कैप कंपनियां लंबे समय में अच्छा रिटर्न तो जरूर देती है लेकिन इनका रिटर्न मिडकैप कंपनियों और स्मॉल कैप कंपनी की तुलना में थोड़ा कम होता है|

लेकिन यदि आप अपने पैसे को बिना किसी रिस्क से एक अच्छे खासे रिटर्न पर ग्रो करने की सोच रहे हैं तो लार्ज कैप कंपनी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती है|

क्या टाटा मोटर्स कर्ज मुक्त कंपनी है

जी नहीं टाटा मोटर्स कंपनी एक कर्ज मुक्ति कंपनी नहीं है बल्कि कंपनी के ऊपर 18,872 करोड रुपए का कर्जा है जिसकी डेट टू इक्विटी रेशो 0.84 प्रतिशत की है

और शेयर मार्केट में माना जाता है कि जिस भी कंपनी की डेट टू इक्विटी रेशों एक से कम होती है उस कंपनी के कर्ज के कारण डूबने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं|

हालांकि यदि आप फिर भी एक सुरक्षित निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स में निवेश से पहले इसका संपूर्ण एनालिसिस जरूर कर ले और निवेश से पहले किसी एक अच्छे वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें|

क्योंकि कर्ज कितना भी कम हो लेकिन कर्ज तो कर्ज होता है और कर्ज कहीं ना कहीं आने वाले समय में कंपनी में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है|

Top Shareholders of Tata Motors

यदि टाटा मोटर्स कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग पेटर्न को देखें तो कंपनी में 46% की अच्छी खासी प्रमोटर होल्डिंग है वही कंपनी में 17% की पब्लिक होल्डिंग भी देखने को मिलती है|

वहीं यदि बात करें कंपनी में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की भागीदारी की तो कंपनी में 18% की हाई फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की भागीदारी और 17% की हाई डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की भागीदारी है जो इस कंपनी को और भी विश्वसनीय बनाता है|

क्योंकि माना जाता है कि शेयर मार्केट में जिस भी कंपनी में इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर की भागीदारी ज्यादा होती है वह कंपनी आने वाले समय में काफी ज्यादा ग्रोथ करती है|

वही कंपनी के टॉप इन्वेस्टर की बात करें तो कंपनी के टॉप इन्वेस्टर्स निम्नलिखित है :-

  • Axis mutual fund trustee – 1.26%
  • IEPF – 0.26%
  • LIC – 3.07%
  • Rekha Rakesh Jhunjhunwala – 1.60%
  • SBI Long term Equity fund – 2.57%
  • UTI Large Cap Fund – 1.05%
  • SBI nifty 50 ETF – 2.49%
  • Govt.Of Singapore – 1.2%
Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|
Promoter Holding Patterns (Source)

आप खुद ही सोच सकते हैं कि क्या कंपनी की लंबे समय के लिए ग्रोथ जरूरी है या Tata Motors Share Price Target 2025|

क्या टाटा मोटर्स डिविडेंड देती है (पिछले 5 सालों का डिविडेंड)

जी हां टाटा मोटर्स कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान करती है|
हालांकि यह डिविडेंड 2016 से 2023 तक नहीं दिया गया था|

कंपनी द्वारा दिए गए पिछले 5 सालों के डिविडेंड का ब्यौरा निम्नलिखित है :-

EX-DATEDIVIDEND PER SHARE (₹)DIVIDEND TYPE
28-07-232.0Final
18-07-20160.20Final
09-07-142.0Final
30-07-20132.0Final
18-07-20124.0Final
Tata motors last 05 dividends

निष्कर्ष : Tata Motors Share Price Target 2025|टाटा मोटर्स की सम्पूर्ण जानकारी|

टाटा मोटर्स कंपनी का संपूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद और कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट देखने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं :-

कि कंपनी लंबे समय के निवेशकों के लिए तो काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाली ही है लेकिन यदि आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर है तो भी आपके लिए कंपनी अच्छे खास रिटर्न बना कर दे सकती है|

क्योंकि पिछले 1 साल में कंपनी में एक नए 100% से अधिक का multibagger रिटर्न बना कर दिया है वही भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को प्रोत्साहन दे रही है जिसका फायदा सबसे ज्यादा इसी कंपनी को होने वाला है|

इसीलिए यदि आप लंबे समय के निवेश की योजना बना रहे हैं तो मैं आपको यह राय देना चाहूंगा कि आप टाटा मोटर्स में निवेश बिना किसी झिझक के कर सकते हैं|

क्योंकि यह टाटा मोटर्स कंपनी आने वाले समय में अवश्य ही काफी ज्यादा ग्रोथ दिखा दिखाती हुई नजर आएगी
हालांकि कंपनी के ऊपर कर्ज है लेकिन इतना भी नहीं है कि उसके कारण कंपनी को कोई बड़ा नुकसान हो|

इसीलिए टाटा मोटर्स कंपनी को मैं एक उपयोगी निवेश की श्रेणी में रखना चाहूंगा|

मुझे उम्मीद है कि इस ब्लॉग Tata Motors Share Price Target 2025| से आपको टाटा मोटर्स के आगामी फ्यूचर प्लान का पता अवश्य लग चुका होगा|

Watch Full Video 👉👉 (Tata Still a Multibagger )

टाटा की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकती है?

अक्टूबर 2023 तक टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में टाटा नेक्सन पहले नंबर पर रही जिसकी कुल 16000 से भी अधिक यूनिट बिकी वहीं दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही जिसकी कल 15000 यूनिट्स बिकी|

टाटा की सबसे मजबूत कार कौन सी है?

Tata Nexon को क्रैश टेस्ट में फाइव रेटिंग मिला है और भारत में मिड साइज एसयूवी में सबसे मजबूत कार का खिताब भी इस कार को दिया गया है|

टाटा की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

सबसे सस्ती कार टाटा टियागो है जिसका शुरुआती प्राइस 5, 90,000 से शुरू हो जाता है|वहीं यदि आप एक टाटा की अच्छी कार को खरीदना चाहते हैं तो आप टाटा नेक्सन की और जा सकते हैं जिसका शुरुआती प्राइस 09 लाख से शुरू हो जाता है|

टाटा की सबसे महंगी कार कौन सी है?

जिस हिसाब से टाटा टियागो टाटा की सबसे सस्ती कार है उसी प्रकार से टाटा सफारी टाटा की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 27 लख रुपए के आसपास है|

5 स्टार रेटिंग कार कौन सी है?

भारत में आठ कारों को पांच सेफ्टी रेटिंग दी गई है यह सेफ्टी रेटिंग उन कारों को दी जाती है जिनमें ड्राइविंग करना सबसे सेफ और सुरक्षित माना जाता है इन आठ कारों के नाम निम्नलिखित है :-
1. फॉक्सवैगन टाइगन
2. स्कोडा कुशाक
3. टाटा पंच
4. महिंद्रा XUV300
5. टाटा अल्ट्रोज
6. टाटा नेक्सन
7. महिंद्रा स्कॉर्पियो N
8. महिंद्रा XUV700

परिवार के लिए कौन सी टाटा कार सबसे अच्छी है?

टाटा की कारों में टाटा नेक्सन को परिवार के लिए सबसे अच्छी कार माना जाता है इस कार में चार से पांच लोगों के बैठने की सुविधा है|
वही कार को क्रैश टेस्ट में पांच रेटिंग दी गई है जो इस कार को और भी विश्वसनीय बनात है|
टाटा नेक्सन का शुरुआती प्राइस 8, 90,000 से शुरू हो जाता है और इसका टॉप मॉडल आपको 17 लाख के आसपास मिलता है|

टाटा की कौन सी कार 3 से 5 लाख के बीच की है?

टाटा की सभी गाड़ियों में टाटा टियागो, टाटा तिगोर और टाटा पंच सबसे सस्ती है यह कर आपको 5 से 6 लाख रुपए के एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाएगी|
वही इन तीनों कारों में सबसे विश्वसनीय कार टाटा पंच को माना जाता है क्योंकि क्रैश टेस्ट में इसे पांच की रेटिंग दी गई है|

Wipro Share Price Target 2025,2030|विप्रो की सम्पूर्ण जानकारी|

Mahindra & Mahindra Share Price Target 2025,2030|Fundamental Analysis|

IRFC Share Price Target 2025,2030|Fundamental Analysis|Hindi|

Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|

डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|

Demat Account क्या होता है|How to Open Demat Account|

PE Ratio Kya Hota Hai|Why PE Ratio is Important|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top