Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market| यदि आप भी शेयर मार्केट के बारे में जानने के इच्छुक है तो यकीन मानिये इस ब्लॉग के अंत तक आप शेयर मार्केट से जुड़ी वो हर एक बेसिक जानकारी हासिल कर लेंगे जो नए इनवेस्टर को शेयर बाजार में निवेश से पहले अवश्य पता होनी चाहिए|
Share market दो शब्दों से मिलकर बना है Share + market |शेयर यानी साझा और मार्केट यानी बाजार|
इस तरह से शेयर मार्केट का अर्थ है एक ऐसा बाजार जहां पर शेयर साझा किए जाते हैं|शेयर मार्केट में एक कंपनी अपने प्रॉफिट और बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी में लोगों को पैसे लेकर कंपनी में साझेदारी प्रदान करती है|
हालांकि ध्यान रहे एक शेयर होल्डर कंपनी के 50% से ज्यादा शेयर नहीं खरीद सकता|
Share market का काम क्या है
Share market का काम है लोगों को किसी कंपनी के शेयर खरीदने में उनकी मदद करना |यानी Share Market की मदद से हम किसी भी कंपनी और उनके बिजनेस में भागीदार बन सकते हैं|
इसके लिए हमें कंपनी के शेयर खरीदने पड़ते हैं जो मार्केट प्राइस पर खरीदे जाते हैं जो हर दिन बदलता रहता है|
Share market हमें बिना ज्यादा शुल्क के वो मंच उपलब्ध करवाता है जहां से हम अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को शुरू कर सकते हैं|
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
यदि आप Begginer हैं और share market से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो मुझे यकीन है कि आपके दिमाग में भी यह सवाल अवश्य आया होगा कि हम शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं? तो चलिए इसका जवाब जानते हैं..
इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता|यह पूरी तरह से आपके नॉलेज,अनुभव और स्किल्स पर आधारित होता है कि आप 1 दिन में कितना कमा सकते हैं|
यदि आप 1 दिन में पैसा कमाने की बात कर रहे हैं तो यकीनन आप ट्रेडर ही होंगे|
यहां मैं आपको यह बात बिल्कुल स्पष्ट करना चाहूँगा कि दुनिया में काफी सारे ट्रेडर हैं जो ट्रेडिंग से करोडों रुपये कमा चुके हैं और कमा रहे हैं लेकिन SEBI की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 मे हर 10 में से 09 लोगों ने ट्रेडिंग में अपना पैसा गंवाया है|
ऐसे लोगों को गाइड करने वाला कोई नहीं मिलता वो मात्र खबर सुनकर या किसी की बातों में आकर पैसा लगा देते हैं और बाद में फिर सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं|
Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market| आप शेयर मार्केट के बारे में धीरे धीरे समझ ही चुके होंगे|
Share market में पैसा लगाने का तरीका
यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास ये तीन चीजें होना अनिवार्य है जिनके बिना आप मार्केट में पैसा नहीं लगा पाएंगे….
सही BROKER का चुनाव
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए हमें ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती है जो हमें मार्केट में पैसे लगाने के विभिन्न विकल्प उपलब्ध करवाता है जैसे इंट्रा-डे ट्रेडिंग,स्विंग ट्रेडिंग,शॉर्ट सेलिंग और delivery trading|
ये ब्रोकर हमसे उनकी सुविधाएं इस्तेमाल करने के बदले कुछ शुल्क लेते हैं जिनमे Account Opening Charge,Annual Maintenance Charge प्रमुख हैं|
TRADING ACCOUNT
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए हमें अलग से एक अकाउंट खुलवाना पड़ता है जिसे ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं|यही अकाउंट ही हमें मार्केट में पैसा लगाने का विकल्प प्रदान कराता है|इसी अकाउंट में हम पैसे Add करते हैं और वहीं से मार्केट में लगाते हैं |
DEMAT ACCOUNT
हम शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के जब शेयर खरीदते हैं तो वो एक अकाउंट में स्टॉक होते हैं या साधारण शब्दों में कहें तो हमें शेयर को रखने के लिए एक अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसे हम Demat Account कहते हैं|
यह account हम किसी ब्रोकर की मदद से खोलते हैं जो Account opening की सुविधा के बदले कुछ चार्ज लेते हैं|
Share market के प्रमुख नियम
Share market kya hai इसके बारे में तो आप जान ही चुके होंगे तो आइये अब जानते हैं कुछ ऐसे नियम जिनका पता हमें एक इनवेस्टर/trader होने के नाते अवश्य होना चाहिए|
- Share market में पैसा लगाने के लिए आपको Demat/Trading account की आवश्यकता होती है
- Share market में पैसा लगाने से पहले किसी वित्तीय एक्सपर्ट की राय अवश्य लें|
- अपना पोर्टफोलियो में विविधता रखें ताकि नुकसान को कम किया जा सके|`
- सही ब्रोकर का चुनाव करें|
- अपने रिस्क के हिसाब से ही पैसा लगाएँ|
- शेयर मार्केट में बड़े लॉस से बचने के लिए हमेशा Stop Loss लगाएँ|
- मार्केट में पैसा लगाने से पहले मार्केट के नियम और पॉलिसी अवश्य पढ़ें|
Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|शेयर मार्केट के कुछ नियम है जिसके बारे में उम्मीद है आप जरूर कुछ नया सीखे होंगे|
Share market में पैसा लगाने के लिए जरूरी जानकारी
शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले कुछ ज़रूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें ताकि आप पैसा लगाने में कोई दिक्कत ना हो आपका कम से कम नुकसान हो…
- शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले उसमें लिए जाने वाले शुल्कों की जानकारी अवश्य रखें|
- ब्रोकर द्वारा लिए जाने वाले चार्ज की जानकारी अवश्य रखें|
- शेयर मार्केट में ट्रांसैक्शन पर लगने वाले चार्ज की जानकारी अवश्य रखें|
- यदि आप एक ट्रेडर है तो चार्ट एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी हासिल जरूर करें|
- यदि आप लॉन्ग टर्म निवेशक है तो आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना अवश्य आना चाहिए|
- यदि आप लंबे समय का निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 10 साल तक का टारगेट रखें|
- शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड मैं पैसा इन्वेस्टमेंट से नहीं बल्कि कंपाउंडिंग से ग्रो होता है यह दिमाग में अवश्य रखें|
- शेयर मार्केट से जुड़ी वीडियो और किताबें अवश्य पढ़ें|
- स्टॉक मार्केट से जुड़ी नई-नई जानकारियां सीखते रहे|
- अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना सीखे|
- ध्यान रखें किसी भी एक ही सेक्टर में पैसा लगाने से बचें जो आपके रिस्क को कम करता है|
- यदि आप बिगनर हैं तो पेनी स्टॉक में निवेश करने से बचें |
- पहले शेयर मार्केट से जुड़ी हर एक बेसिक जानकारी हासिल करें उसके बाद ही शेयर मार्केट में उतरें|
- शेयर मार्केट कब खुलता है कब बंद होता है कब शेयर मार्केट की छुट्टी होती है यह सभी जानकारी अवश्य रखें
- फंडामेंटल एनालिसिस से जुड़े हुए हर एक रेशियो का गहन अध्ययन करें|
- हम कोशिश करेंगे कि आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर एक जानकारी और कांसेप्ट को उपलब्ध करवाएं इसलिए हमारे साथ अवश्य जुड़े रहें|
Share market खुलने और बंद होने का समय
विश्व की हर एक देश का स्टॉक मार्केट अपने अलग-अलग समय पर खुलता और बंद होता है वहीं हर देश में ट्रेडिंग टाइम अलग होता है
- भारतीय शेयर मार्केट : भारत में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 5 दिन ट्रेडिंग डे होते हैं जिसमें मार्केट सुबह 9:15 बजे खुलता है और शाम को 3:30 बजे बंद हो जाता है|
- US Market : US मार्केट भारतीय समय अनुसार शाम को 7:00 बजे खुलता है और रात में 1:30 पर बंद होता है|
- लंदन स्टॉक एक्सचेंज : लंदन स्टॉक एक्सचेंज भारतीय समय अनुसार दोपहर 1330 पर खुलता है और रात को 10:00 बजे बंद होता है|
- हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज : हॉन्ग कोंग स्टॉक एक्सचेंज भारतीय समय अनुसार सुबह 6:45 पर खुलता है और दोपहर को 1:30 पर बंद हो जाता है|
- शंघाई स्टॉक एक्सचेंज : शांगहाई स्टॉक एक्सचेंज भारतीय समय अनुसार सुबह 7:00 बजे खुलता है और दोपहर में 12:30 बजे बंद हो जाता है|
- टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज : जापान स्टॉक एक्सचेंज भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे खुलता है और दोपहर में 11:30 बजे बंद हो जाता है|
- यहां यह ध्यान अवश्य दें कि ऊपर लिखित सभी स्टॉक एक्सचेंज हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार)खुलते हैं|
इस ब्लॉग के अंत तक शायद ही आप किसी से यह सवाल पूछे कि Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market| क्योंकि हमने इस आर्टिकल में वो हर एक चीज शामिल करने का प्रयास किया है जो आपकी इन्वेस्टमेंट जर्नी को बेहतर बनाएगी|
Share market में कितनी कम्पनियाँ हैं
भारतीय शेयर मार्केट में दो स्टॉक एक्सचेंज है
एनएसइ और बीएसई (NSE & BSE)|
NSE का पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है|
BSE का पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है|
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों हमेशा अपडेट होती रहती हैं और कम और ज्यादा होती रहती है|
हालांकि साल 2023 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की संख्या 1690 के आसपास और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की संख्या 5200 से अधिक थी
यह सभी कंपनियां SEBI के अप्रूवल के बाद ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होती है|
किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए सेबी द्वारा निर्धारित कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती है जिनमें से प्रमुख है :-
- कंपनी की पास पिछले तीन सालों से लगातार कम से कम एक करोड़ से अधिक का नेट प्रॉफिट होना चाहिए|
- पिछले 1 साल में कंपनी का रेवेन्यू कम से कम 10 करोड़ होना चाहिए|
- पिछले तीन सालों में से कम से कम 2 साल कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पॉजिटिव होना चाहिए|
- कंपनी के किसी भी मैनेजमेंट स्टाफ के ऊपर किसी भी तरह का केस नहीं चल रहा होना चाहिए|
- प्रमोटर के पास कम से कम उस इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का एक्सपीरियंस होना चाहिए|
- मार्केट केपीटलाइजेशन 25 करोड़ से अधिक होना चाहिए|
- मार्केट में कंपनी का कम से कम पिछले 3 साल का ट्रैक रिकॉर्ड जारी होना चाहिए|
NSE और BSE क्या है
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको स्टॉक एक्सचेंज की जरूरत पड़ती है|
भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज है एक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज|
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना जहां 1875 में हुई वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1992 में हुई थी|
वहीं वर्तमान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5500 के आसपास कंपनियां लिस्टेड है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1690 के आसपास कंपनी लिस्टेड है|
इन स्टॉक एक्सचेंज में जो कंपनी लिस्ट होती है उन कंपनियों के शेयर हम खरीद सकते हैं और किसी भी कंपनी में अपनी भागीदारी बना सकते हैं|
Share market में Dividend क्या होता है
शेयर मार्केट में ज्यादातर कंपनियां साल में कुछ प्रॉफिट बनाती है
उनमें से कुछ कंपनियां अपने प्रॉफिट को अपने बिजनेस को बढ़ाने में खर्च कर देती है|
वहीं कई कंपनियां उस प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा अपने निवेशकों को बोनस के रूप में दे देती है जिसे शेयर मार्केट में हम डिविडेंड के नाम से जानते हैं|
यह डिविडेंड कंपनी की मैनेजमेंट स्टाफ के द्वारा AGM एनुअल जनरल मीटिंग में तय किया जाता है कि डिविडेंड कितना दिया जाएगा और कब दिया जाएगा|
हालांकि सभी कंपनी डिविडेंड नहीं देती है क्योंकि कुछ कंपनियां अपने नेट प्रॉफिट को कंपनी की ग्रोथ में खर्च करती है
हालांकि ज्यादातर डिविडेंड वही कंपनियां देती हैं जो प्रॉफिट में होती है|
लेकिन यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि शेयर मार्केट में कुछ कंपनियां ऐसी भी होती है जो सिर्फ अपने शेरहोल्डर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए डिविडेंड देती है हालांकि उनका नेट प्रॉफिट नेगेटिव या काफी कम होता है तो इस प्रकार की कंपनियों में निवेश से बचें|
आप शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं आपको आपके सवाल Share Market Kya hai का जवाब भी मिल चुका होगा|यह ब्लॉग Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|अंत तक पढ़ें|
Share Market में IPO क्या होता है
शेयर बाजार में जब कोई कंपनी पहली बार लिस्ट होती है तो वह एक निर्धारित दाम पर शेरहोल्डर को अपने शेयर ऑफर करती है|
प्रत्येक कंपनी को अपनी कंपनी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है जिसके लिए कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करके अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है जिसे initial public offering कहते हैं|
या साधारण शब्दों में कहें तो जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट से पैसा उठाने के लिए अपने शेयर को बाजार में ऑफर करती है तो उसे आईपीओ कहते हैं|
Share market में Trading Account क्या होता है
यदि आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ेगी
यह ट्रेडिंग अकाउंट सामान्य बैंक अकाउंट से काफी अलग होता है|
यह ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है जो आपको ट्रेडिंग अकाउंट बनाकर देता है जिसमें आप पैसे ऐड करते हैं और जहां से आप फिर शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं|
ट्रेडिंग अकाउंट के बिना शेयर मार्केट में पैसा लगाना संभव नहीं है और ना ही इसके सिवा मार्केट में पैसे लगाने का कोई अन्य तरीका है|
Share Market me Demat Account kya hota hai
जब आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो उन शेयरों को एक जगह इकट्ठा रखने और उन्हे मैनेज करने के लिए आपको एक अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसे शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कहते हैं|
डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए हमें एक ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती है|
यह ब्रोकर हमें डिमैट अकाउंट खुलवाने के बदले कुछ पैसे चार्ज करते हैं हालांकि कुछ ब्रोकर डिस्काउंट ब्रोकर भी होते हैं जो अकाउंट खुलवाने के पैसे नहीं लेते हैं|
शेयर बाजार में Zerodha, Upstox Angel one,Groww और 5 Paisa जैसे बेहतरीन ब्रोकर है|
आपके द्वारा खरीदे गए सभी शेयर इस डिमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं और यदि भविष्य में कभी आपके द्वारा चुना गया ब्रोकर भाग भी जाता है तो CDSL (Central Depository Services Limited)में आपके शेयर सुरक्षित रहते हैं जिन्हें आप किसी अन्य ब्रोकर से लॉगिन करके अपना मार्केट कस्टमर नंबर डालकर आसानी से देख सकते हैं|
इसीलिए निश्चिंत रहिए क्योंकि मार्केट में आपका पैसा लेकर कोई भी नहीं भाग सकता और ना ही आपके पैसे शेयर मार्केट में ऐसे कहीं गुम हो सकते हैं इन सब कार्यवाहियों पर SEBI अपनी पूरी नजर रखती है|
इस ब्लॉग Share Market Kya hai को पढ़ने के बाद आपकी इन्वेस्टमेंट जर्नी और भी दिलचस्प होने वाली है|
Share market me nifty aur sensex kya hai
भारत में निफ्टी और सेंसेक्स दो मार्केट इंडेक्स है|
निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है वही
सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स है|
निफ्टी में जहां देश की टॉप 50 कंपनी शामिल होती है वहीं सेंसेक्स में देश की टॉप 30 कंपनियों को शामिल किया गया है
यह कंपनियां हर 06 महीने में अपने प्रदर्शन के हिसाब से इंडेक्स में ऊपर नीचे होती रहती है|
निफ्टी 50 और सेंसेक्स 30 में सभी कंपनियां एक समान ही होती है और उनके शेयर प्राइस भी एक जैसे ही होते हैं
आज के समय में निफ्टी को भारत में ज्यादा विश्वसनीय और सबसे ज्यादा लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है|
Share market me nifty 50 kya hai
जैसा कि मैं ऊपर पहले ही बता चुका हूं कि निफ्टी 50 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है जिसमें देश की टॉप 50 कंपनी शामिल होती है|
निफ्टी 50 की सूची हर 6 महीने में अपडेट होती है और नई कंपनियां जो मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करती हैं इस सूची में शामिल हो जाती है और कुछ कंपनियां जो काफी पिछले 6 महीने से अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई इस सूची से बाहर हो जाती है|
Share market me SEBI kya hai (Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|)
SEBI जिसका पूरा नाम Securities and Exchange Board of India है,शेयर मार्केट को नियंत्रित करने वाली संस्था है|
शेयर बाजार में प्रत्येक काम और कंपनी की गतिविधि SEBI की निगरानी में होती है|
SEBI की स्थापना 12 अप्रैल 1988 में की गयी थी और इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार में होने वाली धोखाधड़ी और मार्केट में होने वाले घोटालों को रोकना था|
SEBI की स्थिति शेयर मार्केट में काफी मजबूत और महत्वपूर्ण है |SEBI मार्केट की हर स्थिति पर नजर बनाए रखती हैं जिसके कारण आज के समय में मार्केट में घोटाला करना लगभग नामुमकिन सा है|
Stock aur share me kya antar hai
स्टॉक और शेयर एक ही चीज के दो नाम है|
शेयर मार्केट में कंपनी पैसों के बदले में अपनी कुछ हिस्सेदारी शेरहोल्डर्स में बांटती है जिसके लिए शेरहोल्डर्स कंपनी के शेयर खरीदते हैं|
इन शेयर को कुछ लोग शेयर तो कुछ लोग स्टॉक भी कहते हैं क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ा हुआ है|
या यूं कहें कि हिंदी में हम इन्हें शेयर और इंग्लिश में हम इन्हें स्टॉक कहते हैं|
यकीन मानिये इस ब्लॉग Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market| को पढ़ने के बाद आप नए निवेशकों की तुलना में 90% ज्यादा सीख चुके होंगे|
Broker kya hota hai
Zerodha me account kaise khole
जीरोधा भारत के टॉप ब्रोकर्स में से एक है
जिसके भारत में सबसे ज्यादा एक्टिव क्लाइंट्स है जीरोधा के पास वर्तमान में 70 लाख के आसपास एक्टिव यूजर्स हैं जो इसे अन्य सभी ब्रोकर से बढ़िया बनाता है|
जीरोधा हमें इक्विटी ट्रेडिंग,स्विंग ट्रेडिंग,इंट्राडे, डिलीवरी, कमोडिटी, गोल्ड और म्युचुअल फंड में निवेश की सुविधा प्रदान करता है|
जीरोधा में अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित चरण फॉलो करें :-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और kite by Zerodha सर्च करें|
- उसके पश्चात ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले|
- अब App ओपन करके साइन अप कर ले|
- उसके बाद डिमैट अकाउंट खोलने के लिए अपना केवाईसी पूरा करें|
- केवाईसी पूरा करने के बाद अब आपका अकाउंट ओपन हो चुका है
- अकाउंट ओपन होने के 2 से 3 वर्किंग डेज के बाद आपका अकाउंट ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिए चालू हो जाएगा|
Share market me kitne rupay invest kar sakte hai
आप शेयर मार्केट में अपनी इच्छा अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं|
शेयर मार्केट में पैसे लगाने की कोई लिमिट नहीं है
आप एक समय में मिनिमम 500 से लेकर 5 करोड़ तक पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो|
हालांकि यदि आप एक साल से पहले पैसा विड्रोल करते हो तो आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स देना पड़ता है जो की मुनाफे का 15% होता है और यदि आप एक साल के पश्चात पैसा विड्रोल करते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ता है जो की मुनाफे का 10% होता है|
Brokerage Charge kya hota hai
शेयर मार्केट में ब्रोकर अकाउंट मेंटेनेंस के रूप में और अकाउंट ओपनिंग के रूप में जो चार्ज हमसे लेता है उसे शेयर मार्केट में ब्रोकरेज चार्ज कहते हैं|
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए हमें एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है और ब्रोकर हमें यह अकाउंट उपलब्ध करवाता है
हालांकि ब्रोकर यह अकाउंट उपलब्ध करवाने के बदले हमसे अकाउंट ओपनिंग चार्ज और हर साल अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज के रूप में कुछ शुल्क देता है|
हालांकि कुछ ब्रोकर ऐसे भी हैं जो की फ्री में ही डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन ज्यादातर ब्रोकर Annual मेंटेनेंस चार्ज लेते हैं वही आपके द्वारा पैसे विड्रॉल करने पर भी कुछ कमीशन ब्रोकर लेता है|
यह ब्रोकरेज चार्ज अलग-अलग ब्रोकर अलग-अलग लेता है कुछ प्रमुख ब्रोकर जिनके द्वारा चार्ज लिए जाते हैं उनकी सूची निम्नलिखित है :-
S.no | Broker | Account Opening Charge | Account maintenance Charge |
1 | Zerodha | 200/300 | 300 Per Year |
2 | Upstox | Zero | Zero |
3. | Groww | Zero | Zero |
4. | Angel one | Zero | ₹240 Per year |
Share market me paise account me kitne din me aate hain
यदि अभी हम भारतीय मार्केट की बात करें तो इस समय भारतीय मार्केट में टी प्लस वन T+1 नियम लागू है जिसके अंतर्गत यदि आप पैसे को शेयर मार्केट से withdrawal करते हो तो अगले 24 घंटे बाद आपके पैसे अकाउंट में आएंगे या अधिकांश समय 1 से 2 दिन के बीच में आते हैं|
सेबी जो की शेयर मार्केट को रेगुलेट करती है बहुत जल्द T+0 नियम लागू करने की सोच रही है जिसके अंतर्गत जैसे ही आप पैसे मार्केट से विड्रोल करेंगे तो उसी दिन एक घंटे में आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे|
निवेशक होने के नाते हम भी इस नियम के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं|
Share market me kitna tax lagta hai
शेयर मार्केट में दो तरह का टैक्स लगता है
पहले STCG यानी शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन
दूसरा LTCG यानी लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन|
जब आप किसी शेयर को एक दिन से ज्यादा और 12 महीने से कम समय के अंदर बेचते हैं तो आपको STCG टैक्स देना पड़ता है जो कि आपके प्रॉफिट का 15% होता है|
वही जब आप किसी स्टॉक को 1 साल से अधिक समय के बाद बेचते हैं तो आपको अपने प्रोफिट पर 10% का लॉन्ग टर्म कैपिटल Gain टैक्स देना पड़ता है|
इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता लेकिन हां इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको Per Transaction कुछ चार्ज देने पड़ते हैं जो की 0.05% या ₹20 इसमें से जो भी अधिक होता है चुकाना पड़ता है|
Trading aur investment me kya antar hai
शेयर मार्केट में किसी शेयर को कम प्राइस पर खरीद कर उसे ज्यादा प्राइस में बेचने की कला को ट्रेडिंग कहते हैं|
जब हम किसी शेर को 1 दिन में ही खरीद कर उसी दिन शेयर को अच्छे प्रॉफिट पर बेच देते हैं तो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं|
हालांकि इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान भी हो सकता है
और वहीं यदि हम किसी शेयर को खरीद कर एक दिन से अधिक समय के लिए होल्ड करके रखते हैं तो उसे हम डिलीवरी ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट कहते हैं|
जिसे हम 1 साल से लेकर 10 से 15 साल तक भी होल्ड करके रख सकते हैं और इन्वेस्टमेंट में नुकसान के चांसेस काफी कम होते हैं|
वही ट्रेडिंग को लेकर आपको मैं एक तथ्य बता दूं कि SEBI के अनुसार 2023 में हर 10 में से 09 लोगों ने ट्रेडिंग में अपना पैसा गंवाया है
वही डिलीवरी ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में हर 10 में से आठ लोग एक अच्छा खासा पैसा कमाते हैं|
Conclusion of Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|
मैं उम्मीद करता हूं यह ब्लॉग सभी तरह के निवेशकों के लिए बेहतर साबित हुआ होगा|आप सीखने की चाह रखिए आपको मार्केट का master बनाना हमारा काम है|
Share market से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप यूट्यूब पर ये चैनल चेक कर सकते हैं 👇👇👇👇👇👇👇
क्या ज़ेरोधा में रखरखाव शुल्क है?
जी हां
Zerodha आपसे प्रति वर्ष 300 रुपये AMC के लिए लेता है|
ज़ेरोधा खाता ऑनलाइन खोलने में कितना समय लगता है?
किसी भी ब्रोकर में खाता खोलने के बाद 24 से 48 घंटे के बीच में आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने के लिए योग्य हो जाते हैं|
क्या ज़ेरोधा शेयर बेचने के लिए ब्रोकरेज चार्ज करता है?
जी हां
Zeordha Per Transaction 20 रुपये या प्रॉफिट का 0.05% शुल्क लेता है|
एक व्यक्ति कितने डीमैट अकाउंट रख सकता है?
क़ानूनन आपके 2 डीमैट खाते हो सकते हैं , हालांकि, वे एक ही डिपॉजिटरी प्रतिभागी या ब्रोकर के साथ नहीं होना चाहिए।