BSE क्या है|Is BSE better For Investment|

BSE जिसका पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है,भारत का दूसरा सबसे बडा स्टॉक एक्सचेंज है|तो चलिए जानते हैं सम्पूर्ण जानकारी BSE क्या है|Is BSE better For Investment|

बीएसई जिसका पूरा नाम मुंबई स्टॉक एक्सचेंज है यह भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना सन 1875 में प्रेमचंद राय ने की थी|

यह भारत के लोगों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करता है इसके अंतर्गत लगभग 5750 से अधिक कंपनियां आती है तो चलिए इस ब्लॉग में आप पढ़ेंगे बीएससी के बारे में संपूर्ण जानकारी|

BSE एक नजर में

स्थापना 1875
संस्थापक प्रेमचंद रायचंद
BSE FULL FORMबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का दर्जा 1957
लिस्टेड कम्पनियाँ 5750
विश्व एक्सचेंज रैंकिंग 9th
एशिया एक्सचेंज रैंकिंग 1st
BSE Market Cap (Jan 2024)$4.5 Trillion
मुख्यालय दलाल स्ट्रीट, मुंबई
नेटवर्क 475+ शहर
BSE एक नजर में

आप पढ़ रहे हैं BSE क्या है|Is BSE better For Investment|

BSE में कितनी कंपनी है?

बीएसई यानी कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें वर्तमान में 5750 के आसपास कंपनियां रजिस्टर है|

इस एक्सचेंज को सेबी के द्वारा रेगुलेट किया जाता है वही इस एक्सचेंज की शुरुआत 1875 में हो गई थी लेकिन इस स्टॉक एक्सचेंज का दर्जा भारत सरकार द्वारा 1957 में दिया गया|

हालांकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों की संख्या घटती है और बढ़ती रहती है इसलिए आप समय-समय पर अपडेट होते रहे|जो आप BSE INDIA.COM Website से प्राप्त कर सकते हैं|

BSE क्या है|Is BSE better For Investment|
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

बीएसई की स्थापना किसने की?

स्टॉक एक्सचेंज में हर कोई पैसा कमाने के उद्देश्य से आता है जहां कुछ लोग इन्वेस्टिंग से अपने पैसों को ग्रो करना चाहते हैं तो कुछ लोग ट्रेडिंग के जरिए अपना पैसा जल्दी से जल्दी बढ़ाना चाहते हैं|

चाहे ट्रेडर हो चाहे इन्वेस्टर आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है जो आपको NSE और बीएससी प्रोवाइड करता है|

बीएसई जिसका पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है इसकी स्थापना साल 1875 में प्रेमचंद रायचंद नामक एक कारोबारी ने की थी|

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित है|

1994 से पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में कागजी ट्रेडिंग हुआ करती थी लेकिन 1994 के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में डिजिटल ट्रेडिंग शुरू हो गई यानी कि अब लोग फोन के माध्यम से किसी ब्रोकर से अपना डिमैट अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन शेयर को खरीद और बेच सकते थे|

वही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और पुराना स्टॉक एक्सचेंज है वहीं विश्व में यह स्टॉक एक्सचेंज के मामले में 9th नंबर पर आता है|

I Hope आप जिस सवाल का जवाब इस ब्लॉग BSE क्या है|Is BSE better For Investment|पर ढूँढने आए हैं वो आपको मिल गया होगा|

BSE के Key Persons

बीएसई यानी कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का मैनेजमेंट स्टाफ काफी कुशल और अनुभवी हैं जिन्होंने लगभग पिछले 150 वर्षों से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बड़ी कुशलता से संभाला और मैनेज किया है|

वहीं वर्तमान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख कार्यकारी लोगों की सूची नीचे दी गई है :-

PersonAppointment
S.RamamurthyMD & CEO
Miss Kamala K.chief Regulatory Officer
Sh. Sameer PatilCheif Bissiness Officer
Sh. Deepak GoelC.F.O
Sh.Subhash KelkarCheif Information Officer
Sh. Vishal Bhatt Company Secretary
Key Person of BSE
BSE क्या है|Is BSE better For Investment|
Chairperson

BSE और NSE में क्या अन्तर है?

यूं तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के काम में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज लोगों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं|

हालांकि फिर भी दोनों स्टॉक एक्सचेंज में कुछ अंतर है जिन्हें नीचे दिए गए ग्राफ की मदद से आप समझ सकते हैं :-

NSE (NATIONAL STICK EXCHANGE)BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE)
NSE का पूरा नाम नैशनल स्टॉक एक्सचेंज है|BSE का पूरा नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है|
NSE की स्थापना 1992 में हुई |BSE की स्थापना 1875 में हुई |
NSE में 2175 कम्पनियाँ लिस्टेड है |BSE में 5750 कम्पनियाँ लिस्टेड हैं|
NSE का बेंचमार्क इंडेक्स है Nifty50BSE का बेंचमार्क इंडेक्स है SENSEX
Nifty 50 में 50 कम्पनियाँ शामिल होती हैं |SENSEX में टॉप 30 कम्पनियाँ शामिल होती हैं |
NSE का मुख्यालय मुंबई में है|BSE का मुख्यालय भी मुंबई में है|
NSE विश्व का 10th सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है |BSE विश्व का 9th सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है|
NSE में BSE के मुकाबले ज्यादा लिक्विडिटी होती है |इसमे कम लिक्विडिटी होती है|
NSE का नेटवर्क जनवरी 2024 तक 1550 शहरों तक फैल चुका है |BSE का नेटवर्क 500 शहरों तक फैला है|
NSE VS BSE COMPARISON

यदि आपको यह ब्लॉग BSE क्या है|Is BSE better For Investment| informative लगा तो कमेन्ट करके अवश्य बताएं|

BSE की स्थापना के क्या उद्देश्य थे

BSE की स्थापना जब सन 1875 में की गई तो इसके कुछ उद्देश्य रखे गए जिनमें से प्रमुख थे :-

  • लोगों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करना
  • लोगों को शेयर मार्केट के बारे में जागरूक करना
  • लोगों को पैसा इन्वेस्ट करने की तकनीक सिखाना|
  • लोगों को एक ऐसे बाजार से रूबरू कराना जो उनके पैसे को कम समय में अच्छा प्रॉफिट करके उन्हें वापस दें सके|
  • लोगों को बैंकों के इंटरेस्ट के मुकाबले एक अच्छा रिटर्न देने वाला प्लेटफार्म प्रदान करना|
  • यह भारतीय स्टॉक मार्केट में न्यूनतम संचार और व्यापार को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। 
  • भारतीय पूंजी बाजार के विकास को बढ़ावा देने के लिए इसकी स्थापना की गई थी|
  • बाजार में नई प्रतिस्पर्धा को जागरूक करने और प्रोत्साहन देने के लिए इसकी स्थापना की गई थी|
  • लोगों को इक्विटी और म्युचुअल फंड में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करना|
  • लोगों को बाजार के जोखिम से निपटने के लिए गाइडलाइंस देना|

BSE में निवेश के क्या फायदे हैं

परेशानी मुक्त पूंजी सृजन

सूचीबद्ध कंपनियाँ बाज़ार में मौजूद सभी प्रकार के निवेशकों का विश्वास प्राप्त करती हैं। यह एक उभरते व्यवसाय के संबंध में बाजार ज्ञान फैलाता है|

जिससे व्यक्तियों को ऐसी कंपनियों की आसन्न स्थिति का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने और उसके अनुसार निवेश करने की अनुमति मिलती है।

किसी व्यवसाय के लिए चुकता पूंजी प्रभावी ढंग से तभी जुटाई जा सकती है जब कोई कंपनी किसी देश में प्रचलित स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो।

यदि बाज़ार की प्रतिभूतियाँ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं तो उन्हें वित्तीय बाज़ार में आसानी से बेचा जा सकता है, जिससे व्यवसायों और व्यक्तिगत निवेशकों दोनों की तरलता की ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं।

किसी कंपनी की किसी भी आवश्यकता को पूरा करने के लिए धन ऋण और इक्विटी प्रतिभूतियों को जारी करके प्राप्त किया जा सकता है, जिसे निवेशक धन सृजन के उद्देश्य से खरीदते हैं।

खरीदी गई प्रतिभूतियों को बीएसई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग निपटान के माध्यम से आसानी से बेचा जा सकता है, जिससे निवेशकों को जरूरत पड़ने पर अपने निवेश को प्रभावी ढंग से भुनाने की अनुमति मिलती है।

कानूनी पर्यवेक्षण

यदि निवेशक बीएसई में सूचीबद्ध संगठनों में निवेश करना चुनते हैं तो वे धोखाधड़ी वाली कंपनियों के माध्यम से पलायन कर सकते हैं।

सेबी द्वारा पंजीकृत कंपनियों के कार्यों की निगरानी के लिए कई नियम और विनियम अनिवार्य हैं, जिससे किसी व्यवसाय की अवैध गतिविधियों के कारण निवेशकों को नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है।

समय पर सूचना प्रदर्शन

बीएसई स्टॉक एक्सचेंज के तहत सूचीबद्ध सभी कंपनियों द्वारा कुल राजस्व सृजन और पुनर्निवेश पैटर्न के बारे में पर्याप्त जानकारी सालाना प्रकाशित की जानी चाहिए।

सेबी के नियमों के अनुसार वितरित कुल लाभांश, बोनस और ट्रांसफर मुद्दे, बुक-टू-क्लोजर सुविधा आदि प्रदर्शित करना होगा।

पर्याप्त मूल्य निर्धारण नियम

बीएसई शेयर बाजार में प्रतिभूतियों के व्यापार की कीमत वर्तमान में प्रचलित मांग और आपूर्ति से निर्धारित होती है। यह किसी शेयर के वास्तविक मूल्य को दर्शाता है, जो कंपनी के बाजार पूंजीकरण और धन की खरीद में आसानी को प्रभावित करता है।

संपार्श्विक गारंटी

किसी कंपनी द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ ऋण प्राप्त करते समय संपार्श्विक गारंटी के रूप में कार्य करती हैं। अधिकांश वित्तीय संस्थान बीएसई में सूचीबद्ध इक्विटी शेयरों को उत्तोलन के रूप में स्वीकार करते हैं जिसके विरुद्ध धन प्राप्त किया जा सकता है।

उम्मीद करता हूं आपको यह ब्लॉग BSE क्या है|Is BSE better For Investment| पसंद आया होगा|

CONCLUSION (निष्कर्ष) BSE क्या है|Is BSE better For Investment|

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह एक ऐसा एक्सचेंज है जो लोगों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करता है|

यह स्टॉक एक्सचेंज 1875 से कार्यरत है और एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का नवां (9th) सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है|

साधारण शब्दों में कहे तो यदि आप ट्रेंडिंग या इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं तो NSE या बीएससी के बिना यह काम मुमकिन नहीं है यह दोनों एक्सचेंज ही आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं|

Related Video👉👉👉 BSE क्या है (Quick Support)

ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?

इंट्राडे ट्रेडिंग, स्कैल्पिंग, स्विंग ट्रेडिंग, पोजिशनल ट्रेडिंग, आर्बीट्राज ट्रेडिंग और इनवेस्टिंग ट्रेडिंग होती है|

एशिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)

भारत में कुल कितने शेयर मार्केट है?

भारत मे SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 23 शेयर मार्केट हैं|

सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग कौन सी है?

Delivery trading जो लंबे समय के लिए होल्ड की जाती है|

भारत में सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट क्रैश कब हुआ था?

2008

विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज |

दुनिया में कितने एक्सचेंज हैं?

दुनिया में तकरीबन 60 स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें सबसे बड़ा NYSE है|

Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|

NSE क्या है|Is NSE better For Traders|

PE Ratio Kya Hota Hai|Why PE Ratio is Important|

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top