यदि आपके मन में भी यह सवाल कई बार आया है कि क्या शेयर मार्केट जुआ है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही बनाया गया है जिसमें आप इस विषय से जुड़े हर एक महत्वपूर्ण प्रश्न का जवाब हासिल करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|
जी नहीं, यदि इस सवाल का जवाब ईमानदारी से दिया जाए तो शेयर मार्केट जुआ नहीं है बल्कि यह तो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप देश के बढ़ते विकास के साथ अपने पैसे को भी ग्रो कर सकते हो|
हालांकि यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप शेयर मार्केट को किस तरह से उपयोग कर रहे हो| क्या आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टर हो या ट्रेडर इस आधार पर आपका रिस्क भी तय किया जाता है|
स्टॉक मार्केट क्या है
स्टॉक मार्केट जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है एक ऐसा मार्केट जहां पर स्टॉक का आदान-प्रदान होता है|
यानी कि स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप स्टॉक को खरीदते और बेचते हो जिसके लिए आपको एक ट्रेडिंग और एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है|
ट्रेडिंग अकाउंट आपको स्टॉक को खरीदने में मदद करता है जबकि डिमैट अकाउंट आपके शेयर को संभाल कर एक जगह एकत्रित करके मैनेज करने में मदद करता है|
अकाउंट खुलवाने के लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है और भारत में सबसे बढ़िया ब्रोकर जीरोधा और Groww माने जाते हैं|
जुआ क्या है
कोई भी ऐसा काम जो आपके पैसे को जोखिम में डालता है वह जुए की श्रेणी में आता है|
चाहे वह कोई ऑनलाइन बेटिंग एप हो,
चाहे My 11 सर्कल और dream11 जैसे गेम्स
चाहे शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग चाहे किसी भी अन्य तरह का जुआ|
जुआ हमेशा से समाज में बुरा माना गया है लेकिन फिर भी बहुत संख्या में लोग इस तरह के कार्य में पड़ते हैं जिसका खामियाजा उन्हें उठना पड़ता है|
आप पढ़ रहे हैं क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|
शेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं
इस बात का जवाब देना काफी कठिन कार्य है कि आप शेयर मार्केट से एक दिन में कितना कमा सकते हैं लेकिन भारत में और विश्व में कई सारे ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट से ही अपने घर की रोजी रोटी चला रहे हैं|
जो शेयर मार्केट में इतने ज्यादा एक्सपर्ट हो चुके हैं कि 1 दिन में ही इतना कमा लेते हैं जितना एक सरकारी नौकरी करने वाला पूरे महीने में नहीं कमा पाता है|
लेकिन इसके पीछे उनका कई सालों का एक्सपीरियंस होता है और वह संपूर्ण एनालिसिस करने के बाद ही किसी कंपनी में निवेश करते हैं|
साधारण शब्दों में कहें तो आप शेयर मार्केट में एक दिन में 1000 से लेकर ₹100000 तक भी कमा सकते हैं|
विजय केडिया, राधा कृष्ण दमानी, मुकुल अग्रवाल जैसे लोग इसकी जीते जागते उदाहरण है|
शेयर मार्केट जुआ कैसे बनता है
शेयर मार्केट अपने पैसे को ग्रो करने का सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है इसमें आप लंबे समय में अपने पैसे की वृद्धि को साफ-साफ देख सकते हैं|
यदि आप शेयर मार्केट में एक निवेशक की तरह पैसा निवेश करते हैं तो आपका पैसा कुछ सालों बाद डबल हो जाएगा|
भारत एक बढ़ती हुई इकोनामी है और आने वाले समय में इसकी स्थिति और भी मजबूत होती जाएगी जिसका फायदा निवेशकों को होने वाला है|
लेकिन जब कुछ लोग बिना शेयर मार्केट की संपूर्ण जानकारी हासिल किए हुए और बिना फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस सीखे शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो वह निवेश उनके लिए एक सट्टे या जुए की तरह हो जाता है|
साधारण शब्दों में कहें तो जब आप कहीं पर भी बिना किसी ज्ञान के और बिना किसी एनालिसिस की जानकारी के पैसा लगाकर अपने पैसे को गँवा देते हैं तो वह जुआ बन जाता है
इसी तरह के लोगों के लिए शेयर मार्केट एक जुआ है|
शायद आप जान ही चुके होंगे क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|
शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा कमाने वाले लोग
भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने शेयर मार्केट को अपने करियर की तरह बना लिया है
और जिन्होंने शेयर मार्केट से ही कई हजार करोड़ रुपये बना लिए हैं|
शेयर मार्केट से अरबपति बनने वालों की सूची में पहला नाम आता है :-
राधाकृष्ण दमानी
यह भारत के सबसे अमीर निवेशकों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं जिनका पोर्टफोलियो अगस्त 2023 तक 1.4 लाख करोड रुपए का है जो इन्हें अरबपतियों की सूची में ऊंचा स्थान प्रदान करता है|
राकेश झुनझुनवाला
भारतीय शेयर मार्केट में इन्हें किंग के नाम से जाना जाता है
इनका पोर्टफोलियो 40000 करोड रुपए का है एक समय था जब 1985 के दशक में राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में ₹5000 से इन्वेस्टमेंट शुरू की थी वही आज इनका पोर्टफोलियो 40000 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुका है|
हालांकि राकेश झुनझुनवाला की 2022 में मृत्यु हो चुकी है लेकिन फिर भी उनके पोर्टफोलियो के उनकी संतानों द्वारा चलाया जा रहा है|
हेमेंद्र कोठारी
इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं एक सफल बिजनेसमैन और निवेशक हेमेंद्र कोठारी जी जिनका पोर्टफोलियो अगस्त 2023 तक 8840 करोड रुपए का आंका गया है|
और उनके पोर्टफोलियो में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है जो आने वाले समय में और भी काफी बड़ी होने वाली है|
आकाश भंसाली
इस सूची में चौथा नाम आता है आकाश भंसाली जी का
आकाश भंसाली की एक सफल निवेशक और काफी जाने पहचाने बिजनेसमैन है|
जिनका पोर्टफोलियो अगस्त 2023 तक 4780 करोड रुपए के आसपास का आंका गया है|
जो लगातार ग्रो करता हुआ दिखाई दे रहा है|
मुकुल अग्रवाल
इस सूची में सबसे यंगस्टर निवेशक का नाम है मुकुल अग्रवाल जिनका पोर्टफोलियो अगस्त 2023 तक 4000 करोड रुपए के आसपास का माना गया है और आने वाले समय में इनकी पोर्टफोलियो में और भी वृद्धि देखने को मिलने वाली है|
शेयर मार्केट और जुए में क्या अंतर है
अन्तर | स्टॉक | जुआ |
Risk | रिस्क होता है पर नियंत्रित किया जा सकता है | | रिस्क को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है | |
लाभ चांस | मार्केट अध्ययन से 70% | 40% से कम |
टूल्स | fundamental और technical analysis | कोई टूल नहीं |
स्ट्रैटिजी | स्टॉप लॉस,multiple trading choice | कोई स्ट्रैटिजी नहीं |
Regulatory | SEBI | कोई नहीं |
ऑप्शन विविधता | स्टॉक,कमोडिटी,गोल्ड,म्युचुअल फंड | पत्ते,कसीनो, fantasy games |
knowledge | काफी ज्यादा जरूरत होती है | | कोई जरूरत नहीं है |
कमाई % | इन्वेस्टमेंट- 90% ट्रेडिंग – 10% | 50% |
रिस्क | 25% | 80% |
शेयर मार्केट जुआ क्यों नहीं है
शेयर मार्केट को हम सीधे तौर पर जुआ बिल्कुल भी नहीं कह सकते हैं|
क्योंकि शेयर मार्केट से कई सारे लोग अपना घर चला रहे हैं|
भारत और विश्व में कई सारे ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट के बारे में सालों से पढ़ाई कर रहे हैं और इससे प्रॉफिट कमा रहे हैं इसलिए इसे जुआ कहना बिल्कुल भी सही नहीं होगा|
यह जुआ केवल उन लोगों के लिए हो सकता है जो बिना किसी जानकारी के जो बिना किसी स्टडी और एनालिसिस के बारे में जाने ही शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं और अपने पैसे को गवा कर बैठ जाते हैं|
भारत में राधाकृष्ण दमानी, विजय केडिया, राकेश झुनझुनवाला, मुकुल अग्रवाल और भी बहुत सारे निवेशकों के उदाहरण देख सकते हैं जिन्होंने शेयर मार्केट से अरबों रुपए कमाए हुए हैं|
वहीं विश्व में वारेन बफेट जैसे निवेशकों को आप देख सकते हैं जिन्होंने शेयर मार्केट से ही लाखों करोड़ों रुपए कमाए हुए हैं और विश्व में सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप टेन में भी आते हैं|
मुझे उम्मीद है आपको आपके सवाल क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|का जवाब मिल चुका होगा|
भारत में कितने लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं
भारत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता वही दिखाई दे रहा है|
जहां साल 2020 तक भारत के लगभग 8% लोग ही शेयर मार्केट में निवेश कर रहे थे वही साल 2024 आते-आते यह संख्या 17% तक पहुंच चुकी है|
जनवरी 2024 के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्तमान में 17.3 प्रतिशत लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं|
और भविष्य में इस संख्या के और भी ग्रोथ करने के चांसेस दिखाई दे रहे हैं|
वहीं यदि आप इस संख्या को अमेरिका और इंग्लैंड में देखेंगे तो यह संख्या 50% के ऊपर भी देखने को मिलेगी|
निष्कर्ष (Conclusion) क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|
क्या शेयर मार्केट जुआ है इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं
कि शेयर मार्केट बिल्कुल ही किसी भी तरह से जुआ नहीं है|
यह कानून कानूनी तौर पर एक वेध प्लेटफार्म है और इसमें किसी भी तरह के इलीगल कामों को रोकने के लिए सेवी को नियुक्त किया गया है|
जो किसी भी तरह की मैनिपुलेशन को रोकता है|
इसीलिए यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप बिना किसी झिझक के इसमें निवेश कर सकते हैं|
हालांकि ध्यान रहे कि निवेश करने से पहले यह ट्रेडिंग करने से पहले कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना सीख लें ताकि आप अपने आर्थिक जोखिम को कम कर सकें
धन्यवाद..🙏🙏
Watch Full Video 👉👉👉Kya Share Market jua Hai?
मैं आशा करता हूं इस ब्लॉग क्या शेयर मार्केट जुआ है|Is Share Market a Gambling|से आपको कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा|
एनएसई मुख्यालय कहां है?
मुंबई
भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जोकि विश्व का 9th सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है|
NSE में कितनी कंपनियां लिस्टेड हैं?
NSE में वर्तमान में 1690 कम्पनियाँ लिस्टेड है |
एनएसई के संस्थापक कौन है?
आरएच पाटिल , जिन्होंने 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की स्थापना की
भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग कब शुरू हुई?
एक्सचेंज ने 4 जून 2001 को इंडेक्स ऑप्शंस (निफ्टी 50 पर आधारित) में ट्रेडिंग शुरू की।
एशिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
BSE,
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जिसकी स्थापना 1875 में की गयी थी |
डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|
Demat Account क्या होता है|How to Open Demat Account|
Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|
ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है|Why Trading is Considered as a gambling|