स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

यदि आप शेयर मार्केट में नए है और मार्केट के बारे में जानने की चाह रखते हैं तो आपके दिमाग में कभी ना कभी यह सवाल तो अवश्य आया होगा कि आखिर स्टॉक कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

स्टॉक की किस्म जानने से पहले आइए जानते हैं कि स्टॉक किसे कहते हैं?

शेयर मार्केट में जब आप किसी कंपनी में अपना पैसा लगाते हैं तो कंपनी आपको पैसे के बदले कंपनी का कुछ हिस्सा देती है जिसे शेयर मार्केट में शेयर या स्टॉक कहा जाता है|

आप जिस कंपनी के जितने प्रतिशत शेयर खरीदते हैं आप उस कंपनी में उतने प्रतिशत के मालिक बन जाते हैं|
उसके बाद शेयर मार्केट में उसे कंपनी को जितना भी प्रॉफिट या फायदा होगा उसका असर आप पर भी पड़ेगा|

Table of Contents

स्वामित्व के आधार पर स्टॉक के प्रकार

1. सामान्य स्टॉक

शेयर मार्केट में सामान्य स्टॉक अक्सर वह स्टॉक होते हैं जिनके बारे में बाजार में अधिकांश लोग बात करते हैं या खरीदने हैं
यह स्टॉक काफी नॉर्मल होते हैं जिसमें मैक्सिमम लोग निवेश करते हैं|

यदि सामान्य स्टॉक की परिभाषा की बात करें तो सामान्य स्टॉक एक निगम में स्वामित्व के शेयरों और स्टॉक के प्रकार का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें अधिकांश लोग निवेश करते हैं।

2. पसंदीदा स्टॉक

पसंदीदा स्टॉक वो स्टॉक होते हैं जो शेयरधारकों को एक निर्दिष्ट लाभांश का भुगतान करता है और लाभांश प्राप्त करने के लिए सामान्य स्टॉक पर प्राथमिकता रखता है।

यानी सामान्य शब्दों में कहे तो पसंदीदा स्टॉक वो स्टॉक होता है जो अपने शेरहोल्डर को अन्य सामान्य शेयर धारकों के मुकाबले ज्यादा महत्व देता है और यदि डिविडेंड देने की बात आए तो पहले उन लोगों को डिविडेंड दिया जाता है जो पसंदीदा स्टॉक के निवेशक होते हैं|

3. हाइब्रिड स्टॉक

हाइब्रिड स्टॉक जैसा कि नाम से ही साफ है कि यह एक मिला जो स्टॉक होता है|
इसमें सामान्य स्टॉक और पसंदीदा स्टॉक दोनों की विशेषताएं होती है इसमें आप सामान्य निवेशों की तरह भी निवेश कर सकते हैं और पसंद स्टॉक की तरफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|


हाइब्रिड में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके जोखिम को नियंत्रित कर देता है और आपका जोखिम काफी कम हो जाता है|

आप पढ़ रहे हैं स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

Market Cap के आधार पर स्टॉक प्रकार

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|
Type of Stocks
1. Large Cap stocks

शेयर मार्केट में लार्ज कैप कंपनी है वह कंपनी होती है जिनकी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रैंकिंग 1 से लेकर 100 तक होती है और जिनका मार्केट कैप 20000 करोड़ से अधिक का होता है|

यह कंपनियां बड़ी होती है इसलिए इन कंपनी में रिस्क काफी कम हो जाता है यदि आप लंबे समय के निवेश की सोच रहे हैं तो यह कंपनियां आपके लिए सबसे सुरक्षित और उपयोगी साबित हो सकती हैं|

हालांकि यह कंपनियां रिटर्न कम देती है लेकिन इसमें रिस्क भी काफी कम होता है इसीलिए यदि आप मार्केट में सेफ इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो आप बड़े कैप स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं|

2. Midcap Stocks

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जिन कंपनियों की रैंकिंग 100 से लेकर 250 तक होती है उन्हें हम मिड कैप कंपनियों कहते हैं
इन कंपनियों का मार्केट के 5000 करोड़ से लेकर 20000 करोड़ के बीच में होता है यह कंपनियां मध्य रिस्क के साथ अच्छे रिटर्न देने की काबिलियत रखती है|

वहीं मिडकैप कंपनियों के डूबने का चांसेस 50% के आसपास ही होता है|
यदि आप शेयर मार्केट से थोड़े कम रिस्क पर अच्छा सा रिटर्न पाना चाहते हैं तो मिडकैप कंपनी आपके लिए सबसे बेहतरीन चॉइस होती है|

इसीलिए यदि आप लंबे समय के निवेशक हैं और कम रिस्क पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो मेडिकल कंपनी में निवेश कर सकते हैं
ज्यादातर समय मिड कैप कंपनिया साल में 12 से 15% के बीच में रिटर्न देती है|

3. Small Cap Stocks

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टॉप 250 रैंक से पीछे वाली सभी कंपनियां स्मॉल कैप कंपनियों की श्रेणी में आती है|

या
फिर वह कंपनियां जिनका मार्केट कैप 5000 करोड रुपए से कम का होता है उन्हें स्मॉल कैप स्टॉक्स कहते हैं|
यह स्टॉक सबसे ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं वही इन स्टॉक में रिस्क भी सबसे ज्यादा होता है|

यदि आप “रिस्क है तो इश्क है” टाइप वाले इन्वेस्टर हैं तो स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश कर सकते हैं हालांकि यदि आप सेफ इन्वेस्टर हैं यानी कि आप अपने पैसे को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं तो आप स्मॉल कैप स्टॉक्स की तरफ देखे भी ना| क्योंकि यह स्टॉक आपके पैसे को बहुत ही कम समय में डुबोने की क्षमता भी रखता है|

स्मॉल कैप स्टॉक्स अधिकांश साल में 18 से 20% का रिटर्न देते हैं लेकिन कई बार साल में यह स्टॉक नेगेटिव रिटर्न भी दे जाते हैं
इसीलिए यदि आप स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले किसी भी स्टॉक का संपूर्ण फंडामेंटल एनालिसिस जरूर कर लें|

जोखिम के आधार पर स्टॉक्स के प्रकार

जोखिम के आधार पर हम स्टॉक को दो भागों में बताते हैं जिनका वर्णन निम्नलिखित है :-

1. ब्लू चिप स्टॉक्स

शेयर मार्केट में ब्लू चिप स्टॉक्स वह स्टॉक होते हैं जिनका बाजार पूंजीकरण काफी ज्यादा होता है|
यानी कि यह कंपनियां काफी बड़ी होती है जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से भी ऊपर का होता है|


और बाजार में उनकी अच्छी खासी पहचान होती है और भविष्य में उनकी कंपनी की ग्रोथ करने के चांसेस सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं|
इन कंपनियों का ट्रैक रिकार्ड काफी बेहतर होता है और आने वाले समय में इसके ग्रोथ करने की संभावना भी काफी ज्यादा होती है|

ब्लू चिप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एशियन पेंट्स, आइसीआइसीआइ बैंक, जैसे बड़े नाम शामिल है

2. उच्च बीटा स्टॉक

उच्च बीटा स्टॉक्स वह स्टॉक होते हैं जिनमें जोखिम काफी होता है लेकिन ग्रोथ करने के चांसेस भी काफी ज्यादा दिखाई देते हैं|


इस श्रेणी में वह कंपनी शामिल होती हैं जो एक अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती है लेकिन उनका बाजार पूंजीकरण काफी ज्यादा नहीं होता है जिस कारण उनमें रिस्क भी बना रहता है
इसलिए इस तरह के स्टॉक में निवेश करने से पहले संबंधित स्टॉक का पूरा विश्लेषण करें|

एक कंपनी में कितने शेयर होते हैं?

एक कंपनी के अंदर कितने शेर होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी का मार्केट कैप कितना है और कंपनी का शेयर प्राइस कितना है|

शेयर निकालने के लिए हम कंपनी के कुल मार्केट कैप को कंपनी के शेयर प्राइस के साथ डिवाइड कर देते हैं और जो रकम आती है वह कंपनी के कुल शेयर होते हैं|

जैसे कई कंपनियां हैं जिनके पास कई हजार करोड़ शेयर हैं तो कुछ के पास मात्र हजारों में ही शेयर होंगे|
भारत में टॉप सिक्स सबसे ज्यादा शेयर वाली कंपनी आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं :-

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|
Top Share

यह ब्लॉग स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है जो शेयर मार्केट में अभी नए हैं|

मैं उम्मीद करता हूं इस मार्केट ब्लॉग स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|से आपको कुछ नया सीखने को मिल रहा है|

टॉप 10 लार्ज-कैप स्टॉक्स in India

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि लार्ज कैप स्टॉक्स वह स्टॉक होते हैं जिनका मार्केट कैप 20000 करोड़ से अधिक होता है और जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टॉप 100 रैंक पर होती हैं|

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है जिसका मार्केट कैप 18 लाख करोड़ से भी अधिक का है|
वहीं इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विस, एचडीएफसी बैंक आइसीआइसीआइ बैंक और इन्फोसिस लिमिटेड भारत की टॉप 5 कंपनियों में आते हैं|

वही आप नीचे दिए गए इमेज की मदद से भारत की टॉप 10 बड़ी कंपनियों के बारे में जान पाएंगे जिनके कंपनियों के पास भारत में सबसे ज्यादा पैसा है :-

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|
Top 10 Large Cap Stocks

लार्ज कैप कंपनी का मार्केट कैप कितना होता है?

लार्ज कैप जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है बड़े केपीटलाइजेशन वाली कंपनी|
शेयर मार्केट में लार्ज-कैप शब्द उन कंपनियों के साथ जोड़ा जाता है जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन यानी कि बाजार पूंजीकरण 20000 करोड रुपए से अधिक का होता है|

इस प्रकार से भारतीय शेयर मार्केट में उन कंपनियों को लार्ज कैप स्टॉक्स कहते हैं जिनका मार्केट 20000 करोड़ से अधिक होता है|

हालांकि यहां ध्यान रखें कि शेयर मार्केट में प्रतिदिन कंपनियों के मार्केट केप बदलते रहते हैं..
मार्केट कैप कंपनी के शेयर प्राइस के ऊपर और नीचे जाने के साथ ही घटता और बढ़ता रहता है|

मुझे भरोसा है कि आप इस ब्लॉग स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|से काफी कुछ नया सीख रहे हैं|

लार्ज कैप और स्मॉल कैप में क्या अंतर है?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि लार्ज कैप यानी की बड़ी कंपनी और स्मॉल कैप यानी की छोटी कंपनियां|

यहां पर छोटी और बड़ी कंपनियों से हमारा अभिप्राय है उनके मार्केट केपीटलाइजेशन से यानी की कंपनी के पास कितना पैसा है|

आइए नीचे दिए टेबल की मदद से समझते हैं लार्ज कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में क्या अंतर है :-

Large Cap StocksSmall Cap Stocks
इनकी NSE में रैंकिंग 1 से 100 तक होती है|इनकी रैंकिंग NSE में Top 250 से नीचे होती है |
इनका मार्केट केप 20,000 करोड़ से अधिक का होता है |इनका मार्केट केप 5,000 करोड़ से कम होता है|
ये सालाना औसतन 10-12% का रिटर्न देते हैं |ये स्टॉक्स 15-18% का रिटर्न देते हैं |
इनमे रिस्क कम होता है |ये स्टॉक काफी रिस्की होते हैं|
Comparison

आप पढ़ रहे हैं स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

2024 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

2024 में आपको कौन सा शेयर खरीदना चाहिए यह कह पाना काफी मुश्किल है|
लेकिन हां यदि आप कम रिस्क लेना चाहते हैं तो लार्ज कैप स्टॉक्स की तरफ देख सकते हैं|

वहीं यदि आप ज्यादा रिटर्न की चाह रखते हैं तो आप स्मॉल कैप स्टॉक्स की तरफ जा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे स्मॉल कैप स्टॉक्स में आपका पैसा जीरो भी हो सकता है|

वही हाल में रेलवे सेक्टर के स्टॉक काफी ज्यादा ग्रोथ करते हुए नजर आ रहे हैं :
जिसमें से आरवीएनएल, आरएफसी, इरकॉन इंटरनेशनल और आईआरसीटीसी प्रमुख है|

आरवीएनएल यानी की रेल विकास निगम लिमिटेड जिसने पिछले 1 साल में 316 प्रतिशत का रिटर्न दिया है|
वही आरएफसी यानी कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी ने पिछले 1 साल में 457 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है|

वही बात करें इरकॉन इंटरनेशनल की तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 327% का रिटर्न और आईआरसीटीसी कंपनी ने पिछले 1 साल में 55% का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है|

इस प्रकार से आप देख सकते हैं कि रेलवे स्टेशन सेक्टर पिछले 1 साल से नहीं ऊंचाइयां बनाता जा रहा है|
वही इस सेक्टर को सरकार का भी काफी प्रोत्साहन है और आने वाले बजट में इसमें और भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है|

इसीलिए यदि आप लंबे समय के निवेशक हैं तो रेलवे सेक्टर के इन स्टॉक की तरफ अपना ध्यान आकर्षक कर सकते हैं|

हालांकि यह मेरी कोई रिकमेंडेशन नहीं है आप अपने हिसाब से अपने फ्यूचर प्लांस को देखते हुए और कंपनी का एनालिसिस खुद करने के पश्चात ही कोई निर्णय ले|

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|
Best Stocks For 2024

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|Conclusion (निष्कर्ष)

इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि हमारे पास शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए काफी तरह के स्टॉक होते हैं जिनमें से कुछ जोखिम के आधार पर तो कुछ प्रायोरिटी के आधार पर बेहतर माने जाते हैं|

इसलिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़कर अपने रिस्क के हिसाब से और अपने भविष्य को नजर में रखते हुए कोई प्लान बना सकते हैं और किसी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं|
धन्यवाद

उम्मीद करता हूं आपको इस ब्लॉग से स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|काफी कुछ सीखने को मिला होगा|

मार्केट जानकारी के लिए आप इन वेबसाइट को भी एक बार देख सकते हैं….

STOCKPATHSHALA

Moneycontrol Hindi

सबसे महंगा स्टॉक कौन सा है?

MRF = ₹ 1,41, 076 करोड़ |

भारत का सबसे सस्ता स्टॉक कौन सा है?

Penny Stocks जिनकी कीमत 10 रुपये से भी कम होती है | जैसे Devhari Exports जिसकी कीमत 0.51 रुपये है|

मुकेश अंबानी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

मुकेश अंबानी का सबसे सस्ता शेयर आलोक Industries है जिसकी कीमत 30 रुपया के आसपास ट्रेड कर रही है|

एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

LTCG जोकि प्रॉफिट का 10% होता है और STCG जोकि 15% होता है|

टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

टाटा का सबसे सस्ता शेयर – 1 Tayo Rolls Ltd (Share Price – 94.33 रू )

Share Market Kya hai |शेयर बाजार से जुड़ी हर जानकारी|A-Z Share Market|

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है|Why Trading is Considered as a gambling|

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें|How to Open Demat Account|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top