डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|

यदि आप भी शेयर मार्केट में नए हैं और डिविडेंड के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार होने वाला है जिसमें आप पढ़ेंगे डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|

शेयर मार्केट में हर कंपनी हर साल कुछ ना कुछ प्रॉफिट तो कमाती ही है कुछ कंपनियां अपने प्रॉफिट को अपने बिजनेस को बढ़ाने में खर्च कर देती है तो कुछ कंपनियां अपने निवेशकों को उस पैसे को बांट देती है जिसे हम शेयर मार्केट की भाषा में डिविडेंड कहते हैं|

डिविडेंड को हिंदी में हम लाभांश कहते हैं,लाभांश यानी लाभ का एक छोटा सा अंश|

हालांकि जरूरी नहीं है कि हर प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी डिविडेंड दे ही दे कुछ बड़ी कंपनी है जो डिविडेंड नहीं देती है|


वही आपको मैं यह बात भी स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि कुछ ऐसी छोटी कंपनियां भी है जो काफी कम प्रॉफिट के साथ भी अच्छा डिविडेंड देती है जिसके पीछे उनके कई उद्देश्य हो सकते हैं जैसे निवेशकों को अपनी और आकर्षित करना|

इसीलिए किसी भी कंपनी में निवेश से पहले उसके फंडामेंटल एनालिसिस जरूर कर ले|

डिविडेंड कितने दिन में मिलता है?

आमतौर पर आपको डिविडेंड प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है जैसे की एक्स डिविडेंड डेट से पहले आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए|

वही जब कंपनी आपको डिविडेंड पेआउट करती है तो यह डिविडेंड सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाता है जो लगभग दो वर्किंग डेज के अंदर आपके अकाउंट में पहुंचता है जिसे आप अकाउंट स्टेटमेंट में चेक कर सकते हैं|

उदाहरण के लिए यदि आपको कंपनी द्वारा डिविडेंड सोमवार को दिया जाता है तो लगभग बुधवार तक आपके अकाउंट में वह डिविडेंड आ जाता है|

हालांकि यदि कंपनी आपको शनिवार को डिविडेंड पेआउट करती है तो यह डिविडेंड आपको मंगलवार को मिलेगा ना कि सोमवार को क्योंकि बीच में संडे को मार्केट हॉलीडे होता है|

कौन सी कम्पनियाँ डिविडेंड देती है

आमतौर पर देखा गया है कि शेयर मार्केट में केवल वही कंपनियां डिविडेंड देती है जो कंपनियां लाभ में होती है और जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन काफी बड़ा होता है|

यह कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने की बजाय डिविडेंड पेआउट करती है क्योंकि इनका बिजनेस पहले से ही काफी एक्सपेंड हो चुका हुआ होता है|

जैसे इंफोसिस,रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी, एचडीएफसी, आईटीसी इत्यादि कंपनियां|

शेयर मार्केट में लॉस में रहने वाली कंपनी कभी भी डिविडेंड नहीं देती है क्योंकि उनके पास देने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रॉफिट नहीं होता है|

इसीलिए यदि आप भी केवल डिविडेंड प्राप्त करने के लिए किसी कंपनी की तलाश कर रहे हैं तो आप उसके हिस्ट्री और प्रॉफिट स्टेटमेंट को अवश्य देखें|

आप पढ़ रहे हैं डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|

आप डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स को SCREENER और MONEYCONTROL की वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं|

डिविडेंड देने वाले शेयर कौन कौन से हैं?

भारतीय शेयर मार्केट में कई ऐसी कंपनियां है जो काफी अच्छा डिविडेंड देती है जिनमें से प्रमुख है :-

कोल इंडिया

यह कंपनी लगभग 60% का डिविडेंड देती है जो अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक होता है इसीलिए यदि आप डिविडेंड प्राप्त करने के उद्देश्य से कंपनी की तलाश कर रहे हैं तो कोल इंडिया आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है|

वहीं इसकी डिविडेंड हिस्ट्री भी काफी दिलचस्प रही है क्योंकि यह कंपनी लगातार डिविडेंड पेआउट करती है|

हिंद जिंक

यह कंपनी अपने निवेश पर 30% का डिविडेंड पेआउट करती है जो की एक अच्छा खासा डिविडेंड माना जाता है वही इस कंपनी की बात करें तो यह कंपनी लगातार प्रॉफिट बनाती है और पिछले कई सालों से लगातार डिविडेंड देती है|

ऑयल इंडिया

यह वह कंपनी है जो पिछले कई सालों से लगातार डिविडेंड दे रही है|

यह कंपनी अपने निवेश पर लगातार 20 से 25% के आसपास डिविडेंड देती रहती है इसलिए डिविडेंड प्राप्त करने के लिए इसमें निवेश एक स्मार्ट स्ट्रेटजी हो सकती है|

वेदांता

डिविडेंड देने के मामले में यदि भारत में कोई सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है तो वह है वेदांता|

यह अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रहती है और उसका डिविडेंड काफी बड़ा होता है|

GAIL

यह कंपनी अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड देती है और डिविडेंड प्राप्त करने के उद्देश्य से कई लोग इस कंपनी में निवेश करते हैं|

इस कंपनी का बिजनेस मॉडल और फ्यूचर ग्रोथ काफी संभव दिखाई पड़ती है इसलिए इस कंपनी में निवेश करना आपके लिए स्मार्ट स्ट्रेटजी हो सकती है|

डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks
Top dividend Payout Stocks

एक कंपनी साल में कितनी बार लाभांश देती है?

एक कंपनी 1 साल में कितनी बार डिविडेंड देगी यह पूरी तरह से उस कंपनी पर निर्भर है|

शेयर मार्केट में कई ऐसी कंपनी है जो डिविडेंड नहीं देती है कुछ कंपनी है जो साल में एक बार डिविडेंड देती है तो कुछ ऐसी कंपनियां भी है जो साल में दो से तीन बार भी डिविडेंड पेआउट करती है|

यह पूरी तरह से कंपनी के प्रॉफिट पर और कंपनी की मैनेजमेंट पर डिपेंड करता है कि वह अपने निवेशकों को कब-कब और साल में कितनी बार डिविडेंड देंगे|

मुझे आशा है इस ब्लॉग डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|से आपको कुछ नया सीखने को मिल रहा होगा|

डिविडेंड कैसे चेक करें?

डिविडेंड को चेक करना काफी सरल प्रक्रिया है|
इसके लिए आप डिविडेंड की घोषणा होने के बाद अगले दो दिनों के अंदर अपने बैंक स्टेटमेंट में देख सकते हैं क्योंकि डिविडेंड हमेशा आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है|

यदि आपने किसी कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड डेट से पहले खरीदे हुए हैं तो आपको डिविडेंड का लाभ अवश्य मिलेगा|

डिविडेंड को चेक करने के लिए आप सीधे तौर पर अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं जहां पर आपको अगले 2 वर्किंग दिनों के भीतर डिविडेंड क्रेडिट दिखाई देगा|

सभी कम्पनियाँ डिविडेंड क्यों नहीं देती?

शेयर मार्केट में काफी सारी ऐसी कंपनी है जो प्रॉफिट बनाती है लेकिन सभी कंपनी डिविडेंड पेआउट नहीं करती है क्योंकि कुछ कंपनियां लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने में अपना पैसा खर्च करती हैं|

आमतौर पर देखा गया है कि डिविडेंड वही कंपनियां देती है जिनका बिजनेस और जिनके मार्केट केपीटलाइजेशन पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है और जिन्हें अपना बिजनेस बढ़ाने की जरूरत महसूस नहीं होती है|

वही जो कंपनियां डिविडेंड नहीं देती है उनका सीधा-सीधा मकसद है कि वह अभी अपनी कंपनी के विकास पर फोकस कर रहे हैं और कंपनी के आकार को बढ़ाना चाहते हैं|

यह ब्लॉग डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|नए और पुराने दोनों तरह के निवेशकों के लिए उपयोगी है|

टॉप 05 बड़ी कम्पनियाँ जो डिविडेंड नहीं देती

शेयर मार्केट में यह बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है कि सभी कंपनियां डिविडेंड दें|
भारतीय शेयर मार्केट में कुछ बड़ी कंपनियां भी है जो काफी ज्यादा प्रॉफिट के बाद भी डिविडेंड नहीं देती है बल्कि अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है|

अदानी एंटरप्राइजेज

गौतम अडानी का नाम तो आप सब ने सुना ही होगा उन्हें किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है अदानी एंटरप्राइजेज एक काफी बड़ी कंपनी है लेकिन फिर भी काफी कम डिविडेंड देती है यह कंपनी लगभग 0.07% का डिविडेंड पेआउट करती है जो की काफी कम माना जाता है|

कोटक महिंद्रा बैंक

यह बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है जो की एक काफी बड़ा बैंक है और लगातार पिछले कई सालों से काफी ज्यादा प्रॉफिट बना रहा है|

लेकिन फिर भी यह बैंक डिविडेंड काफी कम देता है इसका डिविडेंड लगभग 0.06% का रहता है जो कि इसके प्रॉफिट के मुकाबले काफी कम माना जाता है|

एक्सिस बैंक

यह बैंक भी भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है और काफी ज्यादा प्रॉफिट बना रहा है लेकिन इसका डिविडेंड मात्र 0.09% के आसपास है जो कि कम माना जाता है|

बजाज फिनसर्व

यह कंपनी भी भारतीय शेयर मार्केट की एक काफी बड़ी कंपनी है जो कि भारत की टॉप 50 कंपनियां यानी कि निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल है और लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है इसलिए इसका डिविडेंड पेआउट भी 0.05% है जो कि इसके कंपनी के आकार के मुकाबले काफी कम माना जाएगा|

जिओ फाइनेंशियल सर्विस

यह कंपनी रिलायंस के ओनर मुकेश अंबानी की कंपनी है जिओ का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा हालांकि यह कंपनी शेयर मार्केट में अभी तक अपने साइज को बढ़ाने में लगी हुई है|

इसीलिए यह कंपनी बिल्कुल भी डिविडेंड नहीं देती है|जिओ फाइनेंशियल सर्विस का डिविडेंड 0% है|

डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|
कम डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स

डिविडेंड देने वाली टॉप 10 कम्पनियाँ

S.No.Stockडिविडेंड %डिविडेंड (₹)Ex-dividend date
1Vedanta1850%18.5023.03.2023
2Coal india52.55.2508.02.23
3Power Finance 35.53.5024.02.23
4NTPC42.74.203.02.23
5HCL TECHNOLOGY9001828.04.23
6REC LTD.32.23.209.02.23
7HIND.ZINC13002629.03.23
8Hinduja Group 25.42.506.03.23
9NMDC LTD
3753.7524.02.23
10GAIL INDIA40421.03.23
Top 10 stocks dividend dene wale

निष्कर्ष (Conclusion)डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|

डिविडेंड क्या होता है एस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यदि आप शेयर मार्केट में नए निवेशक हैं और शेयर मार्केट से एक पैसिव इनकम बनाने का सोर्स ढूंढ रहे हैं तो डिविडेंड इसका सबसे बढ़िया जरिया माना जाता है|

शेयर मार्केट में काफी सारी ऐसी कंपनी है जो बेहतरीन डिविडेंड देती है इसलिए किसी भी कंपनी में निवेश से पहले उसके डिविडेंड हिस्ट्री को आवश्यक देख लें और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के जरिए डिविडेंड प्राप्त करके अपने पैसिव इनकम का सोर्स बनाए रखें|

लेकिन यहां यह बात अवश्य ध्यान दें कि उन कंपनियों में निवेश का बिल्कुल ही कम करें जो कंपनियां काफी कम प्रॉफिट के बाद भी डिविडेंड पेआउट कर रही है|

मुझे उम्मीद है आपको यह ब्लॉग डिविडेंड क्या होता है|How to Find Dividend Stocks|पसंद आया होगा|

Watch Full Video 👉👉What is a Dividend

लाभांश नहीं मिलने पर क्या करें?

लाभांश भुगतान की तारीख आम तौर पर रिकॉर्ड तारीख के 30 से 45 दिन बाद होती है। यदि आप लाभांश के लिए पात्र हैं और लाभांश भुगतान तिथि के बाद भी आपको लाभांश नहीं मिला है, तो आपको कंपनी के आरटीए से संपर्क करना होगा।

रिकॉर्ड तारीख को खरीदने पर क्या मुझे लाभांश मिलेगा?

डिविडेंड के योग्य होने के लिए, आपको पूर्व-लाभांश तिथि से पहले स्टॉक खरीदने की आवश्यकता होगी, जो आम तौर पर रिकॉर्ड तिथि से दो दिन पहले होती है।

बैंक खाता बंद होने पर लाभांश का क्या होता है?

यदि आप इस भुगतान से पहले अपना खाता बंद कर देते हैं, तो अर्जित मासिक लाभांश का भुगतान खाता बंद होने के दिन तक किया जाएगा।

लाभांश के लिए 3 महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं?

तीन तारीखें घोषणा की तारीख, रिकॉर्ड की तारीख और भुगतान की तारीख हैं।

Demat Account क्या होता है|How to Open Demat Account|

BSE क्या है|Is BSE better For Investment|

NSE क्या है|Is NSE better For Traders|

स्टॉक्स कितने प्रकार के होते हैं|Why Large Cap stocks is Best for Beginners|

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें|How to Open Demat Account|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top